कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांग करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया। थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार 7 अक्टूबर को प्रार्थी प्रकाश नारायण सिंह ने थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके फेस बुक एकाउण्ट के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे उसके द्वारा एक्सेप्ट किया गया था। तीन अक्टूबर की दोपहर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसा मांगे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में धारा 318-4 बीएनएस, 66-बी आईटी एक्ट पंजीबद्ध के विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार को इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल कोण्डागांव की संयुक्त टीम गठित कर नुंह हरियाणा के लिये रवाना किया गया।
टीम द्वारा लगातार 3 दिवस तक अज्ञात आरोपी के लोकेशन नुंह मेवात हरियाणा का प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हमराह स्टाफ के नुंह मेवात हरियाणा के क्षेत्रों में पहुंचकर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया गया। इस दौरान आरोपी के संभावित ग्राम नागला देवला जाकर पूछताछ करने पर संदेही आरोपी के द्वारा अपना लोकेशन लगातार बदली किया जा रहा था आसपास रेकी कर आरोपियों को चिन्हांकित किया गया था रेड कार्यवाही कर आरोपियों अरमान खान, मोहम्मद सादिक को पकडक़र पूछताछ करने पर ठगी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया ।
तथा आरोपियों के कब्जे से जिस मोबाईल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव का फर्जी फेसबुक आईडी बनाया गया था, जब्त किया गया।