कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 अक्टूबर। आज जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई की पत्नी नेहा प्रधान एक सडक़ हादसे का शिकार हो गईं।
पुलिस के अनुसार, नेहा प्रधान (32) अपनी दो बच्चियों और अपने पिता के साथ कार क्रमांक सीजी 04 एलजे 0616 से चावरा स्कूल जा रही थीं, जब यह दुर्घटना हुई। कलेक्टर बंगले के सामने अचानक एक तेज़ गति से आ रही वाहन क्रमांक सीजी 07 एएच 9884 ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में नेहा प्रधान और उनकी एक बच्ची को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची कोंडागांव की कोतवाली पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने जानकारी दी कि नेहा प्रधान की नाक की हड्डी टूट गई है, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि उनकी एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं और परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में नेहा प्रधान का इलाज जारी है, और उन्हें आगे की चिकित्सा सुविधाओं के लिए रायपुर के एक हायर सेंटर में भेजा जा रहा है।