कोण्डागांव

राज्य शालेय खेल स्पर्धा में बस्तर का करेंगे प्रतिनिधित्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 अक्टूबर। कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 11 वर्षीय होनहार छात्र, जेवेश गाईन ने बस्तर का नाम गर्व से ऊंचा करते हुए राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है।
जुगानी कैम्प निवासी जेवेश, बस्तर जोन की ओर से मरवाही पेंड्रा में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जो 14, 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी अपनी खेल क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे।
जेवेश के कोच और पिता रामकृष्ण गाईन के मार्गदर्शन में उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं और अब वे राज्य स्तर पर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्र से इतनी कम उम्र में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलना न केवल जेवेश और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस खबर ने फरसगांव और कोंडागांव जिले में खासा उत्साह पैदा कर दिया है।