कोण्डागांव

चिकन मार्केट में स्वच्छता की नई पहल
08-Oct-2024 10:13 PM
चिकन मार्केट में स्वच्छता की नई पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 अक्टूबर। कोंडागांव जिला मुख्यालय के चिकन मार्केट में स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, एवं नगर पालिका कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वच्छ भारत 2.0 अंतर्गत आकांछिय शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

इस शौचालय निर्माण से मार्केट पहुंचने वाले लोगों को काफी सहलियत होगी। यह कदम स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करेगा, जिसमें गलियों, सडक़ों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना शामिल है। नगर पालिका की इस पहल से क्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता में वृद्धि होगी।


अन्य पोस्ट