कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 7 अक्टूबर। जगतु महारा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं विज्ञान मेला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
पूनम ठाकुर, रुकमणी ठाकुर और मुरित राम खुसरो के मार्गदर्शन में कुमारी चांदनी सेठिया ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खिरेंद्र सेठिया और कुलेश्वर सोढ़ी ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। भविषा नेताम और साथियों ने विज्ञान नाटिका में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन छात्रों को 15 से 18 अक्टूबर तक अंबिकापुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाबाल के प्राचार्य यजेंद्र नाथ मांझी और समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।