कोण्डागांव

दुर्गा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया
07-Oct-2024 10:37 PM
दुर्गा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 अक्टूबर। रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा दुर्गाबाड़ी  मंदिर आडकाछेपडा,  कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर और डीएनके ग्राउंड दुर्गा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

 शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है।नौ दिनों तक चलने वाला महापर्व देवी दुर्गा  मां की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा होती है। इसी को ध्यान में रखते हए नगर पालिका परिषद कोंडागांव के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक - यूवतियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा दुर्गाबाड़ी मंदिर आडकाछेपडा,  कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर और डीएनके ग्राउंड दुर्गा मंदिर में चारों ओर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया और जंगली घासो को निकाला गया।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा समस्त दुर्गा समिति के आयोजकों से  विनम्र आग्रह किया गया है कि मंदिर परिसर के आसपास में डस्टबिन को रखा जाए, जिससे कि भक्तजन प्रसाद लेने के बाद डिस्पोजल को उसमें फेंक सके और आम जनता से भी अपील की गई है कि डिस्पोजल गिलास कटोरी को खुले में ना फेंके,उसके लिए बनाये गये निर्धारित स्थान में ही फेंके जिससे कि मंदिर का वातावरण स्वच्छ बना रहे और किसी भी प्रकार की गंदगी न हो।

गंदगी को दूर भगाने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा और अपनी जिम्मेदारियां को निभाना पड़ेगा तभी जाकर हमारा कोंडागांव स्वच्छ कोंडागांव सुंदर कोंडागांव बन पाएगा।

इस स्वच्छता अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक,बस्तर संभाग प्रभारी एवं ब्रांड एंबेसडर सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष एवं ब्रांड एंबेसडर सूरज यादव, सचिव एवं ब्रांड एंबेसडर उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती साहू, पूर्व सैनिक चंद्रहास वर्मा, पूर्व सैनिक राकेश कुमार, नगर पालिका परिषद से संतोष साहू, कृष्णा पटेल और  नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले 250 युवक एवं युवतियां ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट