कोण्डागांव

गांजा तस्करी, अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
03-Oct-2024 10:14 PM
 गांजा तस्करी, अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 अक्टूबर। गांजा तस्करी करते  एक अंतरराज्यीय आरोपी को फरसगांव पुलिस ने मोटर सायकल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी से 4 लाख का गांजा जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर को मोबाईल से मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा, उमरकोट, माकड़ी की ओर से फरसगांव होते हुये रायपुर की ओर जा रही एक पुराना नीले रंग के मोटर सायकल बिना नम्बर में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है।  सूचना पर फरसगांव रांधना रोड में ग्राम पासंगी पुलिया के आगे फरसगांव माकड़ी मेन रोड में नाकेबंदी की गई।

मुखबिर के बताए अनुसार एक पुराना नीले रंग के टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल बिना नम्बर को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई। मोटर सायकल के सामने टंकी में एक सफेद बोरी एवं पिटू बैग में 8 पैकेट गांजा मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम पराग मण्डल ओडिशा का रहने वाला बताया।

उसके कब्जे से  39.370 किलोग्राम गांजा कीमती 4 लाख रूपये एवं एक बिना नम्बर मोटर सायकल कीमती 60 हजार रूपये कुल चार लाख साठ हजार रूपए जब्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट