कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अक्टूबर। आज उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं उनकी उपस्थिति में भारत स्वच्छता दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के एन.एस.एस.बच्चों एवं शिक्षको एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण/ कर्मचारीगण के सहयोग से न्यायालय परिसर से जयस्तंभ चौक तक रैली निकाली गई।
इस रैली को उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया, साथ ही स्वच्छता का नारा लगाकर शहर में बढ़ती गंदगी, वातावरण को साफ रखने व घर के आसपास कचरे का निपटारण करने का संदेश दिया गया, साथ ही न्यायालय परिसर में समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के एनएसएस बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा पौधारोपण कर सभी को साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित किया गया।
इसी दौरान समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य एवं शिक्षक के द्वारा बच्चों को महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपने जीवन शैली में अमल में लाने की संदेश दी गई। साथ ही बड़ों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव, विक्रम प्रताप चन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, यशोदा नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव के प्राचार्य एम. के. नायक, राजेश पाण्डे एवं समस्त शिक्षकगण व बच्चों के सहयोग से स्वच्छता का पहल चलाया गया।