कोण्डागांव

जैतपुरी एनएसएस इकाई ने चलाया मेगा स्वच्छता अभियान
29-Sep-2024 9:44 PM
जैतपुरी एनएसएस इकाई ने चलाया मेगा स्वच्छता अभियान

प्लास्टिक मुक्त भारत का दिया संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29  सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को मेगा स्वच्छता ड्राइव का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में ग्राम जैतपुरी की सरपंच फूलमती नेम को आमंत्रित किया गया।

 सर्वप्रथम भारत सरकार द्वारा प्राप्त स्वच्छता किट का वितरण सभी स्वयंसेवकों को किया गया। स्वयंसेवको ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया एवं स्वच्छता शपथ लेते के पश्चात मेगा स्वच्छता  अभियान में भागीदारी निभाते हुए   ग्राम जैतपुरी के स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र उचित मूल्य की दुकान, एवं बस स्टैंड जैतपुरी में का स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई  अपशिष्ट पदार्थों ,गुटका पाउच पॉलीथिन प्लास्टिक एकत्र कर नष्ट कर स्वच्छता हेतु प्रेरित किया सरपँच फूलमती नेताम रास्ट्रीय सेवा योजना जैतपुरी के स्वयंसेवकों के साथ शामिल होकर साफ सफाई में हाथ बंटाया एवं अपने उद्बोधन में स्वच्छता को जीवन में प्रतिदिन के स्वभाव में शामिल करने एवं एक अच्छी आदत के रूप में अपने हेतु प्रेरित किया जिला संगठक शशि भूषण कनौजी , प्राचार्य राजकुमार रामटेक के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से लगातार जारी है

   कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के मूल वाक्य को जीवन में अपनाने एवं प्लास्टिक मूक मुक्त भारत अभियान में सहभागी बनने की अपील इसके दुष्प्रभाव  से छात्र-छात्राओं को बचने की सलाह दी गई। साथ ही  नशा पान के सामाजिक बुराइयों एवं उसके शारीरिक दुष्प्रभाव  सामाजिक प्रभाव से सावधान किया स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से जैतपुरी की सरपंच फूलमती नेताम, दल नायक शुभम मरकाम , दल नायिका भवानी नेताम, विजय नेताम  आदि स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


अन्य पोस्ट