कोण्डागांव

घरेलू विवाद: बेटे की हत्या, पिता बंदी
25-Sep-2024 9:50 PM
घरेलू विवाद: बेटे की हत्या, पिता बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 सितंबर। घरेलू विवाद पर बेटे की हत्या के आरोपी पिता को माकड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा।

पुलिस के अनुसार 24.09.2024 को प्रार्थिया लखमी नेताम बेलगांव जुनापारा थाना माकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23.09.2024 के दोपहर में उसके पति देवेन्द्र नेताम तथा उसके ससुर घुडऱाम नेताम के बीच आपसी घरेलू विवाद होने से उसके ससुर घुडऱाम नेतामर द्वारा लोहे की छड़ से देवेन्द्र नेताम के छाती में मार दिया (घूसा दिया) है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।

माकड़ी पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल पहुंचकर आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी घुडऱाम नेतामा बेलगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।

उसे 24 सितंबर को गिरप्तार किया गया। उसे आज 25.09.2024 को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट