कोण्डागांव

नारंगी नदी में डूबे युवक की मिली लाश
25-Sep-2024 9:50 PM
नारंगी नदी में डूबे युवक की मिली लाश

कोंडागांव, 25 सितंबर। कोंडागांव जिला मुख्यालय अंतर्गत नारंगी नदी में मंगलवार की शाम को डूबे युवक की बुधवार दोपहर को लाश मिली।

युवक की पहचान रोहन देवांगन पिता शिवलाल देवांगन निवासी डोंगरीपारा के रूप में की गई है।

मिली जानकारी अनुसार युवक अपने दोस्तों व परिजनों के साथ मंगलवार को पिकनिक मनाने आया हुआ था उसी दौरान नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया।

सिटी कोतवाली पुलिस की उपस्थिति में देर शाम तक गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे युवक की पता तलाश किया गया पर कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी, वहीं बुधवार की सुबह नगर सेना के रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया गया। बुधवार दोपहर को लाश मिली।  परिवार इस घटना से काफी सदमे में हैं।


अन्य पोस्ट