कोण्डागांव

जिला स्तरीय नवा खाई जोहर भेंट कार्यक्रम
24-Sep-2024 10:22 PM
जिला स्तरीय नवा खाई जोहर भेंट कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 सितंबर। रविवार को बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम खल्लारी में समाज द्वारा सदियों पुरानी परंपराओं को सर्वप्रथम गांव के मुख्य देवी माता मावली, जिम्मेदारी, बुढ़ादेव, डूमा, डायना का अगवानी कर सेवा पूजा उपरांत समाज के नाईक, पाइप, सगा, सियान के उपस्थिति में विधिवत्त सेवा पूजा उपरांत आपस में बड़े आत्मीयता के साथ एक दूसरे से गले मिलते हुए कुढ़ाई पान में नया चावल की चिवड़ा जो समाज के ही बेटी बहनों के द्वारा बनाकर एक दूसरे के मस्तक पर टिका करते हुए हर्ष उल्लास के साथ मोहरी में वादन करते हुये नवा खाई जोहार भेंट कार्यक्रम किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव श्री अनिल कोर्राम, सलाहकार चरण सिंह गंधर्व, कोषाध्यक्ष नवल मरकाम, जिला अध्यक्ष करन कोर्राम, सचिव बुधमन कुलदीप, उपाध्यक्ष दिनेश नाग, युवा जिला अध्यक्ष विरेंद्र बघेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ दिनेश गंधर्व, महिला प्रदेश अध्यक्ष युवती कोर्राम, महिला जिला अध्यक्ष सुभद्रा कोर्राम, सचिव रजबती बघेल, महिला जिला उपाध्यक्ष महेश्वरी मण्डावी, तुसली कोर्राम, बिरेन्द्र गंधर्व, मेघउ कुलदीप, ब्लॉक सचिव संतूराम मरकाम, मण्डल रितेश कोर्राम, कोण्डागांव ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मण्डावी, युवा दयासागर मरकाम, पवन बघेल,  सुदर मरकाम, उपस्थित हुए ।


अन्य पोस्ट