कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 21 सितंबर। 24वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में हुआ। इस प्रतियोगिता में 5 संभाग से लगभग 700 खिलाड़ी छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें योग, बॉक्सिंग, ट्रैक साइकिलिंग, लॉन टेनिस, जूडो और टेबल टेनिस के मैच हुए।
केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुरी स्वामी आत्मानंद स्कूल के 12वीं कक्षा छात्र भावेश यादव ने बॉक्सिंग खेल में सिल्वर मेडल जीत कर अपने ब्लॉक व कोंडागांव जिला और बस्तर संभाग का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए स्कूल संस्था समेत क्षेत्र के सभी लोगों ने भावेश को बधाई दी है।
इस संबंध में विश्रामपुरी स्वामी आत्मानन्द स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक अनीश यादव ने बताया कि भावेश यादव बॉक्सिंग खेल के लिए कोंडागांव जिला में वेट 69 से 75 तक खेला। पूरे बस्तर संभाग से 4 लोगों का सलेक्शन हुआ था, जिसमें सर्वश्रेष्ठ होने पर भावेश को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित कर दुर्ग भेजा गया।
10 सितम्बर से 13 सितंबर तक चली प्रतियोगिता में भावेश ने अंडर 19 के दो मैच भिलाई और रायपुर के छात्र को परास्त किया। लेकिन फाइनल में बिलासपुर के छात्र खिलाड़ी से नहीं जीत पाए। ऐसे में भावेश ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
संस्था के प्राचार्य नन्दकुमार शोरी ने बताया- पहली बार किसी छात्र ने बॉक्सिंग खेल में सिल्वर मेडल जीत का स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके लिए भावेश बधाई का पात्र हैं। साथ ही विश्रामपुरी स्वामी आत्मानन्द स्कूल के तीन बच्चे राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चयनित हुए है। मैं उन छात्र छात्राओं को अग्रिम शुभकामना देता हूं। आशा है कि सभी बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल लाएंगे ।