कोण्डागांव

लोनिवि में भगवान गणेश व विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
20-Sep-2024 10:13 PM
लोनिवि में भगवान गणेश व विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 सितंबर। लोक निर्माण विभाग कोंडागांव संभाग कोंडागांव में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिकारी/कर्मचारी व ठेकेदार के सहयोग से भगवान गणेश एवं विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई है।

गणेश पंडाल में पूरे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी परिवार पूजा में निरंतर 11 दिन तक लगे रहे। भंडारा आयोजित किया गया। ग्यारह दिन के पश्चात गणेश विसर्जन किया गया। इस वर्ष गणेश एवं विश्वकर्मा भगवान का विसर्जन एक साथ होने के कारण बहुत ही भीड़ दिखी ।

 इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी (भ/स), अनुविभागीय अधिकारी (वि/यां), समस्त उप अभियंता, समस्त बाबू, समस्त मानचित्रकार, समस्त ठेकेदार, समस्त वाहन चालक, समस्त चपरासी, समस्त स्थाई गैंगमैन श्रमिक एवं अन्य समस्त लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट