कोण्डागांव

गांव-गांव में चलाया सफाई अभियान
19-Sep-2024 11:11 PM
 गांव-गांव में चलाया सफाई अभियान

कोंडागांव, 19 सितंबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन पर जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ‘‘स्वच्छ भारत मिशन दिवस’’ कार्यक्रम वृहद स्तर पर मनाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करना है।

 ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न  गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज अभियान के ‘स्वच्छ फूड स्ट्रीट’ गतिविधि के अंतर्गत गांव-गांव में सफाई अभियान चलाया गया। जिले के जनपद पंचायत माकड़ी में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।  साथ ही ग्राम पंचायत तोड़म, बड़ेकुरूसनार, बम्हनी, सम्बलपुर सहित सभी ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों और बाजारों में साफ-सफाई के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।


अन्य पोस्ट