कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 सितंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के बांधापारा वार्ड स्थित नगर पालिका के स्विमिंग पूल से 17 सितंबर की सुबह स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पार्षद सतीश सोनी, सोनामनी पोयाम, बबीता मरकाम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जिला पंचायत सीईओ नवीन बोई मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गली - मोहल्ले, गांव - कस्बा, तालुका अपने आसपास स्वच्छता रखने की शपथ के साथ की गई। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के हाथों एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण किया गया। इसी कड़ी में स्वच्छता रैली और फिर श्रमदान किया गया।
17 सितंबर से कोण्डागांव जिला में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नगर पालिका कोण्डागांव अंतर्गत बंधापारा स्थित स्विमिंग पूल से की गई। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि, आज से 10 वर्ष पूर्व 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ में झाड़ू पकड़ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। आज इस कार्यक्रम को 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस वर्ष स्वभाव ही स्वच्छता है संस्कार ही स्वच्छता है थीम के साथ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता के लिए हमें कहीं और नहीं बल्कि अपने घर, अपनी गली, अपने मोहल्ले, अपने वार्ड, अपने गांव में स्वच्छता रखने की आवश्यकता है। इसे ही पूरा राष्ट्र स्वच्छ होगा।
जिला पंचायत सीईओ नवीन भोई ने कहा कि स्वभाव ही स्वच्छता, संस्कार ही स्वच्छता, स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा। इसके तहत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में जागरूकता रैलियां निकाली जाएगी और एक पेड़ मां के नाम किया जाएगा। साथ ही, कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।