कोण्डागांव

स्कूली बच्चों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश
17-Sep-2024 10:14 PM
स्कूली बच्चों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 सितंबर। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन विद्यालय के बच्चों द्वारा काष्ठशिल्प से तैयार पोट्रेट के समक्ष प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं संदेश और स्वच्छता शपथ लेते हुए मनाया गया।

काष्ठशिल्पकार शिवचरण साहू और उनके प्रशिक्षु  खिलेंद्र विष्णु मजनू ने लकड़ी में प्रधानमंत्री जी की तस्वीर और उनके द्वारा विकसित भारत के अमृतकाल में लिए गए अहम फैसले स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया,स्वच्छ भारत ,नोटबंदी, आयुष्मान भारत,सर्जिकल स्ट्राइक, उज्जवला योजना, सीसीए, मुद्रा,उड़ान, जनधन, जीएसटी,तीन तलक खत्म,कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने  जाने का उल्लेख सुंदर काष्ठकारीगरी के द्वारा किया गया है  विद्यालय के बच्चों और प्रधान अध्यापक पीएल नाग शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा ललिता समरथ शिक्षक शिवचरण साहू द्वारा स्कूल मैदान पंचायत भवन  उचित मूल्य की दुकान आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास और अपने विद्यालय परिवेश में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान करते हुए स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया है।


अन्य पोस्ट