कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 सितंबर। पारिवारिक विवाद में थाना उरन्दाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम मोदे बेड़मा में पिता ने अपने एकलौते पुत्र की छुरी घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया रजाय बाई नाग पति दलसिंह निवासी मोदे बेड़मा कोलियापारा ने 13 सितंबर की रात्रि 8 बजे थाना उरन्दाबेड़ा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 सितंबर को इनके ससुर लछमाराम नाग ने अपने एकलौते बेटे को खेत में काम करने नहीं जाते हो कहकर डांट फटकार कर रहे थे एवं बोल रहे थे कि घर के खेत में निंदाई हेतु 3 क्ंिवटल धान को बेचना पड़ेगा कहकर गाली गलौच दे रहे थे। तभी आरोपी के पुत्र दलसिंह गुस्से में आकर अपने पिताजी को दो तीन थप्पड़ मार दिये। इस दौरान दोनों में हाथापाई हुआ, तभी अचानक आरोपी पास में रखे छूरी से अपने पुत्र दलसिंह के पेट में नुकीला धारदार छुरी से वार कर दिया जिससे दलसिंह के पेट से अत्याधिक मात्रा में खून निकलने लगा एवं अपने पेट को एक हाथ में दबाकर आंगन में निकले एवं लडख़ड़ाते हुए जमीन पर गिर गये एवं कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गयी । रिपोर्ट पर थाना उरन्दाबेड़ा में धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, व अनिल विश्वकर्मा अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव, के पर्यवेक्षण में निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर के हमराह टीम गठन कर मामले के आरोपी लछमा राम नाग मोदे बेड़मा को 24 घण्टे के अन्दर 14 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया।