कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 सितंबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रही रीना राजपूत को 39वें चक्रधर समारोह जिला रायगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोंडागांव पहुंचने पर रीना राजपूत को मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोंडागांव दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, पूर्व सैनिक राकेश कुमार और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियों ने स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।