कोण्डागांव

चौपाटी में युवा गणेश उत्सव, मीना बाजार में उत्साह
14-Sep-2024 10:10 PM
चौपाटी में युवा गणेश उत्सव, मीना बाजार में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित वीर नारायण सिंह वाटिका चौपाटी मैदान में 2006 से लगातार 19 वर्षों से प्रतिवर्ष गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश प्रतिमा स्थापना की जाती है।

गणेश उत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल है। विगत दिनों नगर के सनातन गणेश उत्सव समिति आजाद चौक शीतला पारा वार्ड के माध्यम से ढोलताशा कार्यक्रम आयोजित की गई थी, जहां कोंडागांव विधायक व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया था।
  इसी तरह युवा गणेश उत्सव समिति चौपाटी मैदान के संचालक जसकेतु उसेंडी के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं के सहयोग से आरती प्रसाद में मोदक वितरण, खिचड़ी प्रसाद, भंडारा आयोजित की जाती है।

गणेश उत्सव में प्रतिवर्ष राजेश, नागेश, संदीप, हितू, ह्रदय मुख्य पुजारी की भूमिका निभाते हैं। कोंडागांव नगर में एकमात्र मनोरंजन के साधन हेतु छोटे सिंहा सूर्यकांत द्वारा 19 वर्षों से मीना बाजार डिज्नीलैंड लगाई जाती है, जहां ब्रेक डांस झूल, जंपिंग झूला व गृहणियों के लिए चूड़ी, मनिहारी सामग्री, बच्चों के लिए खिलौने बिकते हैं। यहां खाने पीने के शौकीनों के लिए भेलपुरी चाऊमीन, चाट चना के अलावा बहुत ही सामग्री लगाई जाती है।


अन्य पोस्ट