कोण्डागांव

वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ लाभांवित
14-Sep-2024 10:02 PM
वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सौ लाभांवित

सियान जतन से बुजुर्गों का जीवन हो रहा खुशहाल

कोंडागांव, 14 सितंबर। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत छग के सभी आयुष आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर वृद्धजनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में संचालनालय आयुष के सौजन्य छग एवं जिला आयुष अधिकारी जगदलपुर के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरगांव में बुधवार को नि:शुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर प्रभारी डॉ. योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में 158 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया, जिसमें विशेष  तौर पर जोड़ों के दर्द ,वात रोग, उदर रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप त्वचारोग, दौर्बल्यता आदि के मरीज रहे ।

सभी वृद्धजनों का बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन जांच किया गया रोगानुसार औषधि के साथ ही आयुर्वेद में जरावस्था में लाभकारी बताए गये रसायन औषधि जैसे अश्वगंधा, आमलकी चूर्ण, शतावरी चूर्ण आदि औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया गया ।
मौसमी रोगों से बचाव तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने सभी की आयुष काढ़ा का भी वितरण किया गया।

शिविर में सभी वृद्धजनों को जरावस्था में आहार विहार पर विशेष ध्यान देने के साथ हल्के योगासन प्राणायाम करने,सुबह शाम टहलने आदि सलाह दी गई।

बुजुर्गों के लिए हर गुरुवार सियान जतन योजना
शिविर में मौजूद कोंडागांव जिला नोडल आयुष अधिकारी डॉ. चंद्रभान वर्मा ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा पहले से ही प्रत्येक गुरुवार को बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी सेवा का आयोजन किया जा रहा है जिसका बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है।
सियान जतन के साथ ही राष्ट्रीय आयुष कार्यक्रम अंतर्गत वयोमित्र कार्यक्रम का भी सभी आयुष संस्थाओं में संचालन किया जा रहा है।

वृद्धजन शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पी एल  बनपेला, डॉ राजेश नाग ,डॉ चंचल नाग, फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड, रूपेंद्र जुरेसिया, योग प्रशिक्षक डिसेंद्र यादव, देवनाथ मरकाम एवं खगेश्वर नाग ने सेवाएं दी ।


अन्य पोस्ट