कोण्डागांव

सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
14-Sep-2024 10:02 PM
सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 सितंबर। शुक्रवार को गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर कोण्डागांव का किया निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान सचिव के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में आये हुए पीडि़ता एवम् उनके परिवार को पारिवारिक मामले में आपसी समझौता की सलाह दी गई, साथ ही स्टॉफ के कर्मचारियों को कार्यालय में साफ-सफाई रखने व आश्रय में आये हुए महिलाओं/ पीडि़ताओं को शासन की ओर से प्राप्त समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा पीडि़त महिलाएं जिनको कानूनी मदद की आवश्यकता है, उनका आवेदन तैयार कर नि:शुल्क कानूनी सलाह/सहायता दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव में प्रेषित करने हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर में नियुक्त पैरालीगल वालिंटियर को निर्देश दिया गया। ताकि पीडि़त महिलाओं को उनका अधिकार दिलाया जा सके।

इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधाकर अधिवक्ता, एवं सखी वन स्टॉप सेंटर से स्वीटी दास केन्द्र प्रशासक, महिला बाल विकास विभाग से सावित्री कोर्राम एवं हसीना बेगम, पारेश्वर देवांगन व विवेक कश्यप पीएव्ही सहित सखी वन स्टॉप सेंटर के समस्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट