कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा व चुनाव में कोंडागाँव जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा को उपाध्यक्ष बनाया गया, वहीं अशोक उसेंडी को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया है ।
छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन का वार्षिक आम सभा व चुनाव 11 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई थी, जहां जिले से प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन में दो व्यक्तियों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है।
जिले के दो व्यक्तियों को अवसर मिलने से जिले में अब तीरंदाजी प्रतियोगिता के क्षेत्र में विस्तार होने की आशा की जा रही है। जिले में तीरंदाजी हुनर युवाओं की कमी नहीं है, किंतु सही मार्गदर्शन व संसाधन के कमी चलते अन्य राज्यों की भांति उत्तम अवसर नहीं मिल पाता।
प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन में प्रतिनिधित्व मिलने से अब जिले के खिलाडिय़ों को भी उत्तम अवसर मिलने लगेगा। वैसे कोंडागाँव जिले के युवा तीरंदाजी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर परअपने हुनर का लोहा मनवा कर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं।