कोण्डागांव

प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ जिला इकाई गठित
11-Sep-2024 9:48 PM
प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ जिला इकाई गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ जिला इकाई का गठन किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दाऊद खान,  सचिव ललित साहू और हेमंत साहू बस्तर संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनवानी की उपस्थिति में कोंडागांव जिला अध्यक्ष- राहुल कुमार नेताम, उपाध्यक्ष- प्रेम प्रकाश कौशल, डीकेश्वर कुमार सचिव - शालिनी कोब्रागड़े मुकेश कुमार राणा सहसचिव- राजुला नेताम मीडिया प्रभारी- किरण मंडावी तिलक मानिकपुरी  संरक्षक- सिकंदर खान तरुण साहू धनेश्वरी, हुसैन, दिनेश मरकाम, सरवन नेताम, राज लाल मंडावी, आदि चुने गए।

 इस दौरान 33000 शिक्षक भर्ती जो की विधानसभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा की गई घोषणाओं को शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करने 21 सितंबर को महा आंदोलन कराने 22 सितंबर  आमरण अनशन में शामिल होने में अपना समर्थन दिया।


अन्य पोस्ट