कोण्डागांव
वन शहीदों को किया याद, दी श्रद्धांजलि
11-Sep-2024 9:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 सितंबर। बुधवार को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ कोंडागांव के द्वारा वन एवं वन संपदा की रक्षा करते शहीद हुए वन शहीदों की याद में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कुमार जांगड़े ढ्ढस्नस् वन मण्डल अधिकारी कोंडागांव, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएफएस नवीन कुमार संयुक्त वन मंडल अधिकारी आशीष कोट्रीवार उप प्रबंध संचालक सुरेश कुमार वन कर्मचारी संघ कोंडागांव के पदाधिकारी पारस पटेल तुलसीराम साहू शरद कोडपी उमेश प्रधान चंदन सेठिया अजय कुमार नाग महेश मेरापी महादेवी मरकाम कुसुम तिर्की छन्नू मारकंडे वन विभाग के अन्य कर्मचारी अधिकारी तथा वन विभाग की सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा तथा शहीद वन साथियों को श्रद्धांजलि दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे