कोण्डागांव
कोण्डागांव, 31 अगस्त। सेवानिवृत्त शिक्षक लाल सिंह ठाकुर को चिलपुटी में विदाई दी गई। लाल सिंह ठाकुर ने अपने अनुभव साझा किए।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि लाल सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला दाबड़ी बेड़ा ने अपने शिक्षक जीवन के 43 वर्ष के लंबे सेवाकाल की समाप्ति के उपरांत माध्यमिक शाला दाबड़ीबेड़ा संकुल चिलपुटी ,विकासखंड कोंडागांव,जिला-कोंडागांव में अपने सेवा के आखिरी पल व्यतीत किए। उनके सेवानिवृत्त होने पर संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्नी के साथ उनका आगमन हुआ था। सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी मो.अंसारी एवम् खण्ड श्रोत समन्वयक रामलाल नेताम संकुल प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह साथ ही संकुल समन्वयक विनोद वट्टी एवम् सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षकीय सेवा के दौरान उनके साथ अपने कार्यानुभव को व्यक्तिगत अनुभव के साथ साझा किया गया,संकुल के शिक्षकों द्वारा लाल सिंह ठाकुर सर के विचारों,कुशल कार्यप्रणाली,नेतृत्व क्षमता को अपने शैक्षणिक सेवा में अनुकरण करने की बात कही गई।
लाल सिंह ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनका पूरा शिक्षक जीवनकाल सातगांव, छुईधोड़ा, कोपाबेड़ाऔर दाबड़ीबेड़ा में व्यतीत हुआ। दाबड़ीबेड़ा में 2013 से सेवारत थे एवं बहुत अच्छे संकुल में शिक्षक समूह के साथ काम करते हुए अपनी सेवा समाप्ति की।
श्री ठाकुर ने सभी शिक्षको को समय की महत्ता एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठा लग्न को अपनी 43वर्ष की निर्विवाद शिक्षकीय कार्य कामयाबी का राज कहा।
इस अवसर पर संकुल परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह, काष्ठ शिल्प स्मृतिचिन्ह,साल,डायरी-पेन,फ्रेम करवाए हुए सिंह सर के छायाचित्र एवं श्रीफल देकर उनको सम्मान दिया गया एवं कुछ शिक्षकों के द्वारा उनको व्यक्तिगत रूप से भेंट प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे,खण्ड श्रोत समन्वयक रामलाल नेताम, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी अंसारी सर एवम् संकुल प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, संकुल समन्वयक श्री विनोद वट्टी,सरपंच चिलपुटी श्रीमती अरुणा कोर्राम , माध्यमिक शाला प्रधानअध्यापक चिलपुटी नरेन्द्र कश्यप,प्रधानाध्यापिका दाबड़ीबेड़ा मीना नेताम, एवम् प्राथमिक शाला प्रधानाध्यपक राधा नेताम, श्रीमती गीता सागर,बंशी लाल कश्यप,माधुरी सिन्हा, दिनेश कुमार देवांगन एवम् संकुल के अन्तर्गत कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं- कर्मचारी उपस्थित थे।


