कोण्डागांव

रसोई में छुपा रखा था साढ़े तीन किलो गांजा
30-Aug-2024 10:04 PM
रसोई में छुपा रखा था साढ़े तीन किलो गांजा

एनडीपीएस न्यायालय ने सुनाई सजा

कोंडागांव, 30 अगस्त। कोण्डागांव जिला अंतर्गत केशकाल थाना पुलिस ने 10 नवंबर 2020 की रात धनंजय पांडे (50) को नारकोटिक मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोण्डागांव के विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट उत्तरा कुमार कश्यप न्यायालय में दोष सिद्ध हो गया है। इस पूरे प्रकरण के संबंध में शासन की ओर से एनडीपीएस एक्ट विशेष लोक अभियोजक प्रभा मिश्रा ने आज जानकारी दी कि, धनंजय पांडे अपने घर की रसोई में बेचने के लिए साढ़े तीन किलो गांजा छुपाकर रखा था। आरोपी पर दोष सिद्ध होने से उसे 6 माह की सजा हुई है।


अन्य पोस्ट