कोण्डागांव

कोंडागांव में पकड़ाया 68 लाख का जुआ
29-Aug-2024 10:48 PM
कोंडागांव में पकड़ाया 68 लाख का जुआ

आरोपियों को छोड़ा जाना पुलिस पर सवाल- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 अगस्त। कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि पिछली भाजपा क़े सरकार में 15 वर्षों तक कोंडागांव जुआ सट्टा का अंतरराज्यीय अड्डा हुआ करता था और अब पुन: भाजपा सरकार आने क़े बाद कोंडागांव को बदनाम करने में जुआ सट्टा क़े नाम मशहूर करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। क्षेत्र क़े युवाओं को जुआ सट्टा क़े आदी बना रही है।

प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि यहां भाजपा नेताओं क़े संरक्षण में पुलिस क़े सहयोग से जुआ सट्टा संचालित है। गत रात्रि कोंडागांव में जुआ का एक बड़ा फड़ जुआरियों समेत गिरफ्तार हुआ, जिसे कोंडागांव पुलिस द्वारा दबाये जाने क़ी नीयत से कार्रवाई में ढीलाई बरती गई और इतिहास मे पहली बार थाने में मीडिया सहित आमजन का प्रवेश रोक दिया गया और आरोपियों को एक-एक कर तत्काल थाने से छोड़ दिया गया।  जिनको छोड़ा गया, उनके द्वारा बताया गया कि 68 लाख 35 हजार 3 सौ रुपए पकड़ा गया है।  इतनी बड़ी राशि क़े साथ जुआ पकड़े जाने क़े बावजूद पुलिस द्वारा दबाने का प्रयास पुलिस की कार्यप्रणाली पऱ सवालिया निशान खड़ा करता है।

कांग्रेस पार्टी मीडिया क़े माध्यम से पुलिस से यह जानना चाहती है कि किसके कहने पऱ जुआरियों को तत्काल छोड़ा गया? किसके शह पऱ यहाँ जुआ सट्टा संचालित है? पुलिस का कितना परसेंट फिक्स है इस जुआ सट्टा क़े कारोबार में? मामले क़े 15 घंटे बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं करना क्या साबित करता है?

 पुलिस 28 अगस्त शाम से लेकर रात तक का सीसीटीवी फुटेज दिखाये। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की ऐसी नीति का पुरजोर विरोध करती है और पुलिस से निष्पक्षता क़े साथ कार्रवाई की मांग करती है।

प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव पीसीसी सदस्य बुधराम नेताम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमा देवांगन बसंत सामुअल सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट