कोण्डागांव

जन्माष्टमी महोत्सव पर पौधरोपण
27-Aug-2024 10:33 PM
जन्माष्टमी महोत्सव पर पौधरोपण

कोंडागांव, 27 अगस्त। कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव पर  ग्राम पंचायत ओण्डरी मैदान  के किनारे में पीपल का पौधा लगाया गया और  समस्त देशवासियों को उपदेश देते हुए बताया गया कि पौधारोपण को अब हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना होगा। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें। यह सोच आज की पीढ़ी को भी दें, ताकि वे भविष्य की पीढिय़ों के लिए सुरक्षित और सुखद वातावरण तैयार कर सकें।   पौधा लगाने में ग्राम के सक्रिय गायत्री परिवार (मिशन) के सदस्य महेश नेताम , रामचन्द्र शोरी, पतिराम मण्डावी, सुखनाथ नेताम , जिला राम मरकाम , सोनाराम मरकाम, बालसिंह मण्डावी, अनिल कुमार मण्डावी,विजय मरकाम द्वारा आज एक पीपल का पौधा और पांच बरगद के पौधा लगाए।


अन्य पोस्ट