कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 अगस्त। शनिवार को भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की जानकारी से अवगत कराते हुये अधिक से अधिक भाजपा के सदस्य बनाने को कहा गया।
सदस्यता अभियान कार्यशाला में यशवंत जैन प्रभारी ने सदस्यता अभियान के रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करें यह लक्ष्य जब संगठन व सत्ता के सामने होता है तब वह आगे बढ़ता है। संग्रणात्मक दृष्टि से सदस्यता अभियान हमें दो माह में पूर्ण करना है, 1 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर सदस्य बनाने का लक्ष्य है ऐसे भी कई बूथ है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्यादा ध्यान देना है ताकि पार्टी को नुकसान ना हो और पार्टी के वैचारिक सदस्यता अभियान की लक्ष्य जनप्रतिनिधियों धरातल को हमें मजबूत बनाना है ।
1 सितंबर को प्रधानमंत्री जी दिल्ली से सदस्यता ग्रहण कर अभियान शुरू करेंगे अगले दिन 2 सितंबर को प्रदेश में मुख्यमंत्री जी और 3 सितंबर को जिला मुख्यालय में और फिर मंडल मुख्यालयो तक समारोह पूर्वक सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी ।जैन ने आगे कहा कि जन प्रतिनिधियो भी सदस्यता का लक्ष्य दिया गया है ,उन्होंने आगे कहा किकागजी और ऑनलाइन सदस्यता का अपडेट केंद्र तक जाएगा इसलिए सदस्यता फॉर्म और ऑनलाइन डाटा अपडेट रखना है ।
सदस्यता अभियान सुगम जानकारी के लिए मंडल स्तर पर भी कार्यशाला होगी जिसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे उन्होंन सदस्य अभियान के प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया औऱ कहा कि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी निर्धारित किये लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदस्य अभियान पूरे परिश्रम से कार्य करें कोई कार्य कठिन नही है ।
हल्के कार्य को वजन समझ कर करेंगे तो नही होगा पर भारी कार्य को हल्के वजन समझ कर करेंगे तो कार्य पूर्ण हो जावेगा इस लिए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने लिए कार्य करे।कार्य शाला को जिलाध्यक्ष दिपेश अरोरा व विधायक केशकाल नीलकंठ ने भी सदस्यता अभियान के रूप रेखा से उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराये।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री तरुण साना ने किया।
इस दौरान जिला प्रभारी महेश जैन, बृज मोहन देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, प्रवीर बदेशा, आकाश मेहता, गोपाल दीक्षित, जसकेतु उसेण्डी, संगीतापोयाम,संतोष पात्रे , विक्की रवानी, अविरल अरोरा, बिट्टू पाणिग्रही, संजू पोयाम, संजू ग्वाल, प्रशांत पात्र ,अविनाश सोरी, प्रदीप नाग ,सहित जिला पददाधिकारी , मंडल अध्यक्ष व पार्टी के कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।