कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 अगस्त। पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त को प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में आयोजित हुआ। अंतरिक्ष में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों ,समाज को होने वाले लाभों से बच्चों को प्रेरित करने, बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर प्रधान पाठक मधु तिवारी ने बच्चों को भारत की चंद्रमा पर ऐतिहासिक कदम से परिचित कराया।
पिछले वर्ष 23 अगस्त के दिन भारत चाँद पर उतरने वाले चौथा देश और इसके दक्षिण ध्रुव में उतरने वाला पहला देश बन गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने चन्द्रयान 3 के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे जिला समन्वय समग्र शिक्षा महेंद्र नाथ पांडे ने बच्चों द्वारा बनाये चन्द्रयान 3 के मॉडल की प्रशंसा की, साथ ही बच्चों द्वारा चन्द्रयान मिशन व अंतरिक्ष दिवस पर हाजिर जवाबी पर शाबाशी दी। शिक्षिका मधु तिवारी द्वारा शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।