कोण्डागांव

स्कूलों का निरीक्षण
22-Aug-2024 9:29 PM
स्कूलों का निरीक्षण

कोंडागांव, 22 अगस्त। संकुल केंद्र बुनागाँव के जनपद प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला बुनागाँव का विकास खंड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम के द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा लेने के साथ ही कक्षाओं में जाकर गणित विषय का अध्यापन कराया गया,उनके द्वारा भाग और गुणा के सवाल और बच्चों के हाजिर जवाबी से अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।

शिक्षकों के साथ शालाओं की गतिविधियों की चर्चा करने के साथ ही आवश्यक सभी पंजियों का निरीक्षण व संधारण, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता,नवाचारी शिक्षा,नवाजतन के बारे में जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए।खण्ड स्रोत समन्वयक के द्वारा शाला परिसर की साफ-सफाई,बेहतरीन प्रिंट रीच सजावट,टीएलएम निर्माण और शिक्षक सूरज नेताम के द्वारा किए जा रहे नवाचारी शिक्षकीय कार्यों की सराहना की। इस दौरान संकुल समन्वयक धरम देवांगन,शाला के शिक्षिका शकुंतला यादव,रोशनी साहू,रुपेश कल्लो,प्रदीप नाग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट