कोण्डागांव

कोण्डागांव, 22 अगस्त। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 23 अगस्त को प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 86 रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। प्लेसमेंट कैंप में स्काई ऑटोमोबाइल्स से टीम लीडर के एक पद पर स्नातक एवं 0 से 02 वर्ष का अनुभव, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 5 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से असिस्टेट इलेक्ट्रेसियन के 40 पदों पर 8वीं उत्तीर्ण, एफएण्डबी सर्विस एण्ड हॉउसकिपिंग के 40 पदों पर 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। विभिन्न रिक्त पदों हेतु ईच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज का छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त रोजगार मेला में समिलित हो सकते हैं।
अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव में कार्यलयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।