कोण्डागांव
पेड़ को बांधी राखी, सुरक्षा का संकल्प
20-Aug-2024 10:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अगस्त। रक्षाबंधन पर प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया।
प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों ने घर व स्कूल में उपलब्ध वेस्ट मटेरियल से शून्य निवेश नवाचार से विशाल राखी का निर्माण किया। सभी बच्चों ने पर्यावरण व वनों की सुरक्षा करने अपने अपने घरों में एक पेड़ माँ के नाम रोपित करने, वनों की अंधाधुंध कटाई रोकने, आगजनी से बचाने पेड़ को विशाल राखी बांधी।
प्रधान पाठक मधु ने राखी के पौराणिक महत्व व भाई चारे के सन्देश व वनों के जीवन में महत्व , प्रदूषण से रक्षा, से बच्चों को जागरूक किया। रक्षा पर्व में शिक्षिका स्मिता नेताम की सहभागिता रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे