कोण्डागांव

आखिरी सावन सोमवार : महाकाल की निकली सवारी
20-Aug-2024 10:26 PM
आखिरी सावन सोमवार : महाकाल की निकली सवारी

विधायक लता उसेंडी ने पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अगस्त। आखिरी सावन सोमवार को महाकाल की सवारी निकली। विधायक व राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष  लता उसेंडी ने पालकी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर में नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी व पार्षद शामिल रहे।
यह महाकाल की शाही सवारी कावडिय़ों का नारंगी से जल को लेकर कोपाबेड़ा शिव मंदिर में अर्पण कर समापन किया गया।

जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारंगी से जल लेकर कावडिय़े व शिव भक्त डीजे के धुन में थिरकते बोल बम के साथ सवारी निकाली गई। कोपाबेड़ा शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसमें आसपास के पलारी, बाफना, चीपावंड , अमरावती , आनंदपुर के भी ग्रामीण पहुंचे थे।

आखिरी सावन सोमवार को शाही पालकी निकाली जाती है। पुलिस प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।


अन्य पोस्ट