कोण्डागांव
कांग्रेस जांच दल पीडि़त पत्रकारों से मिलने आंध्र के जेल पहुंचा
19-Aug-2024 10:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 19 अगस्त। छग प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूर्व मंत्री मोहन मरकाम की अध्यक्षता में कांग्रेस का 6 सदस्यीय जांच दल आज पीडि़त पत्रकार साथियों से मिलने राजमेन्द्री जेल पहुंचा।
कांग्रेस ने आरोप लगाते बताया कि कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के संरक्षण मे कोंटा से अवैध रेत की तस्करी दूसरे प्रदेशों को हो रही है। कोंटा में हजारों टिप्पर रेत डंप है और जब इसकी आवाज पत्रकारों ने उठाई तो उनके वाहनों में फर्जी तरीके से गांजा डालकर उनको फंसाया गया और उनको राजमेंदरी जेल आंध्रप्रदेश में डाल दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे