कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अगस्त। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार के बच्चों और शिक्षिकाओं की अनूठी पहल देखने को मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में एक ओर जहां पूरा देश एक पेड़ मां के नाम लगा रहे हैं, वहीं मड़ानार के नवाचारी शिक्षक शिवचरण साहू के नेतृत्व में शाला परिवार की शिक्षिका आरती बेर रंजीता तिग्गा ललिता समरथ और बच्चों ने विद्यालय में रोपित पौधों के टहनी, फूल, पत्तियों का उपयोग करके राखी तैयार कर अपने विद्यालय के पेड़ों के प्रति स्नेह और प्यार प्रगट करते हुए पवित्र रक्षाबंधन पर्व मे रक्षा सूत्र बांधकर अपने मां के नाम रोपित पौधों की लंबी आयु और स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के साथ सुरक्षा का संकल्प लिया गया, जिससे हमें पर्यावरण से शुद्ध हवा पानी भोजन और सुरक्षित जीवन मिलता रहे।
इस सामाजिक सरोकार की अनूठे पहल से समाज और बच्चों में हमारी सनातन संस्कृति रक्षाबंधन पर्व का वास्तविक महत्व की समझ देखने को मिलती है। इस दौरान पीएल नाग प्रधान अध्यापक, बाल संसद और स्काउट दल की सक्रिय भूमिका रही।