कोण्डागांव

पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जन जाग्रति अभियान
17-Aug-2024 9:37 PM
पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जन जाग्रति अभियान

लोगों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,  17 अगस्त। पुलिस विभाग ने नशे की रोकथाम के लिए शुक्रवार से अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाकर लोगों को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को अमरावती बाजार में आज पास के गांव से आए लोगों को जागरूक किया गया।

थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने बताया कि नशीले पदार्थों के तेजी से बढ़ रहे उपयोग और उससे होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है।

शुक्रवार को कोंडागांव जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र में नशामुक्ति अभियान चलाया गया है, जिसमें युवाओं, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

  थाना प्रभारी ने बताया कि आगे और नशा मुक्ति जन जाग्रति अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को नशे की लत से दूर रहने की समझाइश दी जाएगी।


अन्य पोस्ट