कोण्डागांव

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
16-Aug-2024 7:51 PM
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 अगस्त। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 41वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के सी ओ बी   भटपाल  एवं हडेली  कैम्प द्वारा  क्रमश: 14 एवं 15 अगस्त को  नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

दोनों कैम्प के नजदीकी गाँव के सैकड़ों लोगों ने शिविर में आकर अपना इलाज करवाया। शिविर में चिकित्सक के रूप में  डॉ सुमन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।

 बल के इस कार्यक्रम को ग्रामीणों द्वारा बहुत सराहा गया और इसे हमेशा आयोजित करने हेतु अनुरोध किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  द्वारा इस संबंध में भरोसा दिया गया कि इसे आने वाले समय में और आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट