कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 अगस्त। मंगलवार को 188वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत कमाण्डेन्ट भवेश चौधरी-188वी वाहिनी के निर्देशन तथा नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी-प्रशासन के मार्गदर्शन में तिरंगा यात्रा का आयोजन 188 मुख्यालय कोण्डागांव के साथ -साथ इस वाहिनी की सभी कंपनियों ए/188 केशकाल (जिला कोण्ड़ागांव), बी/188 एवं एफ/188 पुश्पालघाट ( जिला बस्तर), डी/188, ई/188 व जी/188 कोर्रा, गादिरास, पोलमपल्ली(जिला सुकमा) द्वारा किया गया।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान हेतु भव्य तिरंगा रैली का आयोजन नीतीन्द्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी -प्रषासन,188वी वाहिनी के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा बाइक रैली देश भक्तिमय गीतों के साथ अभियान का आगाज हुआ।
इस आयोजन को वाहिनी मुख्यालय के कैम्पस से शुरु होकर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 होते हुए बंधा तालाब, घड़ी चौक ,रायपुर नाका, कलेक्ट्रेट परिसर, डोंगरीपारा से वापस कोण्डागांव षहर के मुख्य मार्केट से होते हुए वाहिनी मुख्यालय तक किया गया। जिसमें 188 वाहिनी के अधिकारियों अभिज्ञान कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, अभिजीत काले उप कमाण्डेन्ट, चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चन्द्रन आर.पी. के साथ वाहिनी के अधिनस्थ अधिकारियो व भारी संख्या में जवानों ने हिस्सा लिया ।
स्थानीय नागरिकों ने इस तिरंगा यात्रा का जोरदारी से स्वागत किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने तथा 15 अगस्त तक अपने घरो में तिरंगा लगाने के लिए वाहिनी के द्वारा जागरुक एवं प्रोत्साहित किया गया।
तथा भारत माता की जय और वंदेमातरम का उद्घोष किया गया।
गौरतलब है कि इस वाहिनी द्वारा समय -समय पर विभिन्न कार्यक्रमो जैसे सिविक एक्सन कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन अपनी परिचालनिक क्षेत्रों में बड़े रचनात्मक ढंग से किया जाता है ।