कोण्डागांव

स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास
14-Aug-2024 4:58 PM
 स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास

 कोंडागांव, 13 अगस्त। कोंडागांव में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए आज अंतिम अभ्यास सम्पूर्ण परिधान के साथ किया गया। विकास नगर स्टेडियम में आज आयोजित अंतिम अभ्यास में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। यहां 11 प्लाटूनों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। इसके साथ ही पीटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समारोह के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु कलेक्टर श्री दुदावत ने आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।


अन्य पोस्ट