कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 अगस्त। शास.आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में 12 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, विश्व हाथी दिवस एवं नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन के दिशानिर्देश एवं अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्राचार्य ने बताया कि देश एवं समाज की रीड की हड्डी युवा है स्वयं को एवं दूसरों को नशे से बचाना है हाथियों को संस्कृति से जोडक़र उनको संरक्षित करने को कहा गया।
रेड रिबन क्लब की प्रभारी शारदा मरकाम एवं निधि जैन सहायक प्राध्यापक द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र एवं ॥ढ्ढङ्क एड्स संक्रमण फैलाव और बचाव के उपाय बताया गया साथ ही ञ्जद्गड्डष्द्ध्रद्बस्रह्य वीडियो दिखाकर जागरूक किया गया ।
एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल एवं सरिता तारम सहायक प्राध्यापक द्वारा विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों के संरक्षण की बात करते हुए हाथी को अपनी विरासत और परिस्थितिकी तंत्र में हाथियों की महत्वपूर्ण भूमिका को बताया गया। आज हम देखते हैं की हाथियों को अपने फायदे के लिए कुछ लोग मार डालते हैं दूसरे शहरों में उनके दांत को बेच देते हैं लोगो को हाथियों के महत्वपूर्ण भूमिका को बताना होगा और हम सबको मिलकर उन्हें बचाना होगा।
उनके संरक्षण एवं संवर्धन का अपने स्तर पर प्रयास करना है ।
इस अवसर पर हाथियों की सुरक्षा की शपथ भी ली।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्राओं को संबोधित करते हुए उमेश नेताम सहायक प्राध्यापक ने बताया कि जिस प्रकार युवाओं की जागरूकता के कारण मीडिया क्षेत्र में परिवर्तन आया है उसी प्रकार युवा शक्ति से सामाजिक,राजनैतिक और आर्थिक परिवर्तन भी हुए है युवाओं में अपार क्षमता है इसलिए संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग महासभा द्वारा युवाओं के लिए एक दिवस घोषित कर दिया गया है। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक पौधा लगाकर नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ भी लिया गया।
इस अवसर पर भाषण, पोस्टर, एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बढ़ चढक़र छात्राओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ महेंदर सिंह, डॉ. अरुण कुमार दिवाकर, योगेश समरथ ,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के समस्त स्वयंसेवक एवं छात्राएं उपस्थित थे।