कोण्डागांव

जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का समापन
11-Aug-2024 10:45 PM
जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का समापन

कोण्डागांव, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में शासन के कुल 12 विभागों ने अपना योगदान दिया था।

यह शिविर प्रत्येक वार्डों में लगाया गया था। इस शिविर में अब तक 738 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 583 आवेदन के समस्या का समाधान हो चुका है एवं 155 आवेदन के कार्य प्रगति पर है। इस शिविर का कल मरार पारा वार्ड में समापन हुआ। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, पार्षद सतीश सोनी, लक्ष्मी ध्रुव, ललित देवांगन, मोहिता पटेल, सोनामणी पोयाम, अंकुश जैन, बंटी नाग, अविनाश सोरी, बंटी सेन, देवेंद्र मौर्य नगरपालिका के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट