कोण्डागांव

एक पेड़ शहीदों के मां के नाम
09-Aug-2024 9:50 PM
एक पेड़ शहीदों के मां के नाम

कोंडागांव, 9 अगस्त। शुक्रवार को थाना विश्रामपुरी में पोदला उरसकना वृक्षारोपण अभियान 2024 ‘एक पेड़ शहीदों के मां के नाम’ के तहत पौधरोपण किया गया।

थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक भुनेश्वर नाग द्वारा थाना परिसर में समस्त थाना स्टाफ एवं बस्तर फाइटर के जवानों के साथ मिलकर ‘एक पेड़ शहीदों के मां के नाम’ से पोदला उरसकना वृक्षारोपण कार्यक्रम योजना के अंतर्गत थाना विश्रामपुरी परिसर में पौधारोपण उत्सव मनाया गया।वहीं चौकी बांसकोट में पोदला उरसकना त्यौहार के मद्देनजऱ ग्राम बांसकोट पटेल उप सरपंच द्वारा एक पेड़ शहीदो के माँ के नाम तहत थाना परिसर में 30 पौधे लगाए।


अन्य पोस्ट