कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अगस्त। ससुराल के द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताडऩा से परेशान नव विवाहिता की खुदकुशी के मामले में आरोपी पति एवं जेठानी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 31 जुलाई को हेमचंद बघेल मोहलई थाना कोण्डागांव ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके छोटे भाई विमल बघेल की पत्नी मनीषा बघेल 31 जुलाई की रात करीब 1.30 बजे घर से पेट दर्द दे रहा है, कह कर निकली थी, जो कि घर वापस नहीं आई। उसके संबंध में आस पास लगातार पता किए जो कि पता नहीं चला, फिर सुबह लगभग 4.30 बजे के आसपास मनीषा बघेल का शव घर के पीछे स्थित तालाब में तैरता हुआ दिखा।सूचना पर थाना कोण्डगांव में धारा 194 बी.एन.एस. का कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। पूछताछ पर बताया गया कि मनीषा बघेल का विवाह 3 माह पूर्व ही हुआ है।
मृतका नवविवाहिता होने से इस संबंध में जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में मर्ग की जांच की गई।
जांच के दौरान मृतका मनीषा बघेल के परिजनों ने बताया कि विवाह के कुछ दिन पश्चात ही मनीषा के ससुराल में उसके पति विमल बघेल एवं जेठानी ललिता बघेल के द्वारा मनीषा को लगातार खाना बनाने नहीं आना, साड़ी कपड़ा पहनना नहीं आना, दहेज में सामान कम लेकर एवं खराब सामान लेकर आने की बातों को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा, जिससे मनीषा लगातार परेशान रहने लगी, जिस संबंध में परिजनों को बताने पर पारिवारिक बैठक भी ली गई, परंतु उनके व्यवहार में कोई भी परिवर्तन नहीं आया, जिसके कारण मनीषा की मृत्यु हुई है।
पति विमल बघेल एवं जेठानी ललिता बघेल के द्वारा मनीषा बघेल को लगातार प्रताडि़त करना पाए जाने से मर्ग जांच पर से थाना कोण्डागांव में धारा 80, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया एवं विवेचना के दौरान मृतिका मनीषा बघेल के पति विमल बघेल एवं जेठानी ललिता बघेल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।