कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अगस्त। योग विहंगम संस्थान के संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज कोंडागांव प्रवास पर हैं एवं अपनी विभिन्न कार्यक्रमों के तारतम्य में आज संत जी द्वारा कोंडागांव के तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण मैदान में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया एवं तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्राप्त प्रशस्तिपत्रों का वितरण भी किया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग जिला कोंडागांव द्वारा किया गया था एवं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र की विधायक लता उसेंडी ,जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा , कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण, तीरंदाजी खेल के प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राएं व योग विहंगम संस्थान के विभिन्न पदाधिकारी व सहयोगी उपस्थित रहे।