कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अगस्त। नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत शीतला पारा वार्ड के आजाद चौक में बीती रात एक दीवार खड़ी स्कॉर्पियो और कुछ दुपहिया वाहनों के ऊपर गिर गई। दरअसल पखवाड़ा भर से अधिक समय हो चुका है मुख्यालय में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण आजाद चौक के पास एक मकान की दीवार कमजोर हो गई थी। जो गिरते हुए अपनी चपेट में इस पास ही खड़ी स्कॉर्पियो व अन्य वाहनों को ले गई।
नगर पालिका क्षेत्र कोण्डागांव अंतर्गत शीतलापारा वार्ड में बीती रात भारी बारिश के बीच एक दीवार वाहनों पर गिर गई। इस बारे में प्रभावित आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण उन्होंने अपना पुराना मकान छोड़ दिया था। लेकिन बीती रात पुराने मकान की दीवार उनके घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और एक पल्सर मोटरसाइकिल और स्कूटर समेत अन्य सामान पर गिर गई। अचानक दीवार के वाहनों पर गिरने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आदित्य गुप्ता की मानें तो दुपहिया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं स्कॉर्पियो भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। दीवार गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।