कोण्डागांव

कोण्डागांव, 1 अगस्त। कोण्डागांव जिला के विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर अंतर्गत शामिल तोतर गांव का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गांव के बच्चे अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालते हुए नजर आए हैं। दरअसल कोण्डागांव जिले में हर साल बारिश के बाद इस तरह का दृश्य अंदरूनी ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिलता है, जिसमें स्कूल के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते-आते हुए नजर आते हैं। इस तरह के दृश्य से कोण्डागांव जिला के अंदरूनी दूरस्थ क्षेत्र की विकास की हकीकत के दावों की पोल खुलने लगी है।
छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर का एक वीडियो आज सुर्खियां बटोर रहा है। क्योंकि इस वीडियो में जो दृश्य हैं, वे कोण्डागांव जिले के विकास के दावों की हकीकत खोलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, तस्वीर में कोण्डागांव जिला के दूरस्थ अंदरूनी क्षेत्र ग्राम पंचायत तोतर के बच्चे स्कूल जाने के लिए उफनती नदी को जान जोखिम में डालकर पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह मामला केवल तोतर का ही नहीं है, बल्कि कोण्डागांव जिला के बयानार, मर्दापाल समेत कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां आज भी नदी-नालों पर पुल-पुलिया नहीं बने हैं। जिसके कारण हर साल इस तरह का दृश्य आम होता है।