कोण्डागांव

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संपूर्णता अभियान का संदेश
31-Jul-2024 8:57 PM
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संपूर्णता अभियान का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 31 जुलाई। कलेक्टर के निर्देशनुसार पीएमश्री स्वामी आत्मानंद स्कूल महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव के छात्रों एवं शिक्षको के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आकांक्षी विकासखंड माकड़ी में आज साप्ताहिक बाजार में संपूर्णता अभियान के तहत संदेश को जन जन तक पहुंचाया गया। उच्च रक्तचाप मधुमेह जैसी बीमारियों की रोकथाम, शून्य से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, स्तनपान के फायदे इत्यादि संदेश शामिल थे।

पूरे प्रदर्शन के दौरान माकड़ी विकासखंड के सरपंच हेमलाल वट्टी सचिव लक्ष्मण सोरी एवं बी आर सी ताहिर खान की उपस्थिति रही। सरपंच हेमलाल वट्टी ने बताया कि बहुत सी योजनाएं जनसामान्य तक नहीं पहुंच पाती परन्तु ऐसे अभियान एवं नुक्कड़ नाटक प्रदर्शनी से जनसामान्य इन योजनाओं से अवगत होते है एवं लाभ प्राप्त कर सकते है। बृजेश (रवि) पवार मालती ध्रुव एवं पारस कोर्राम के निर्देशन में यह पूरा नुक्कड़ नाटक संपादित हुआ। इस उपलक्ष्य में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के नोडल अखिलेश गायधने ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 जुलाई से शुरू किया गया है एवं यह अनवरत 30 सितंबर तक लगातार चलाया जाएगा और इन 90 दिनों के कार्यक्रम में विभिन्न बिंदु जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों का रोकथाम एवं इलाज कैसे किया जाए।

टीकाकरण इत्यादि की सही जानकारी, सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क पोषण आहार, प्रसव के पूर्व प्रसव के समय एवं उपरांत सरकार द्वारा निशुल्क जांच, मृदा कार्ड, समूह को सहायता राशि जैसी योजनाओं  को जन जन तक पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चे अलग-अलग माध्यमों से संदेश देते रहेंगे। जिले के शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने बताया कि कोंडागांव को देश में आकांक्षी जिला एवं माकड़ी को आकांक्षी  विकासखंड घोषित किया गया है, इसलिए कोंडागांव एवं माकड़ी को ध्यान में रखते हुए इस अभियान के तहत जिले के अंतिम छोर एवं अंतिम नागरिक तक इसे पहुंचाना हमारा ध्येय है।

संपूर्णता कार्यक्रम सतत रूप से चलते रहे इसलिए सभी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित भी किया।


अन्य पोस्ट