कोण्डागांव

एसडीएम टीम के साथ नाली सफाई में जुटे रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 जुलाई। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 भी तालाब का स्वरूप ले चुका है। सडक़ पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं कि इस मार्ग में वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है।
चूंकि शहर में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह जाम हो गया है, ऐसे में बारिश का पानी नालियों से निकलकर सडक़ पर जमा हो रहा है। जो कि लोगों के घरों और दुकानों में भी घुसने लगा है।
इस समस्या को देखते हुए रविवार सुबह 8 बजे से ही एसडीएम अंकित चौहान ने नगर पंचायत व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जलजमाव वाले स्थानों का निरीक्षण कर पुल व नालियों को साफ करवाया।
इस संबंध में एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि केशकाल नगर क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की सडक़ एक चुनौतीपूर्ण विषय रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद सडक़ की स्थिति सुधर नही पाई है। हमारा प्रयास है कि बहुत जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाए। घाट के नवीनीकरण एवं शहर की सडक़ के मरम्मत हेतु टेंडर लग चुका है। बारिश समाप्त होते ही नवीनीकरण व मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि शहर में बारिश के पानी के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हल्की बारिश होने पर भी पानी सडक़ों पर जमा हो जाता है। और जब मूसलाधार बारिश होती है तो यह पानी सडक़ से बहरकर लोगों के घरों व दुकानों में घुसने लगता है। शनिवार और रविवार को भी ऐसा ही हुआ, जहां सडक़ से बहते हुए कई घरों में पानी घुस गया। हालांकि नगर पंचायत एवं एनएच के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर वैकल्पिक रूप से इंतजाम करते नजर जरूर आए।